ग्रामीणों ने पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कांदेखाल पंपिंग पेयजल योजना से नियमित पानी की आपूर्ति नहीं होने से योजना से जुड़े कुंडी सबधारखाल के उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को इन दिनों पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल संस्थान के अफसरों से जल्द पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की है।
कुंडी सबधारखाल सहित करीब 40 से अधिक गांवों के लिए देवप्रयाग से यह योजना बनाई गई है। इन दिनों योजना से कुंडी सबधारखाल में पेयजल की सप्लाई चरमरा गई है। सोमवार को ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने जलसंस्थान और जलनिगम के अफसरों से भी मुलाकात की और समस्या का निस्तारण करने की गुहार लगाई। बताया कि बीते दो सप्ताह से यह दिक्कत बनी हुई है और तीन या चार दिन छोड़कर यह पानी मिल रहा है। बताया गांव में करीब 200 परिवार है। इसके साथ ही सबधारखाल बाजार में भी पानी नहीं मिल पा रहा है।