सिंघम अगेन का हुआ बंटाधार, लगातार घट रही कमाई, 8वें दिन का कलेक्शन शॉकिंग
दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ का क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्मों ने दमदार ओपनिंग की. हालांकि वीकडेज में ‘सिंघम अगेन’ खास कमाल नहीं दिखा पाई और इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखी गई. इस फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है और ये 200 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. चलिए यहां जानते हैं. ‘सिंघम अगेन’ की 8वें दिन की कमाई कितनी रही?
‘सिंघम अगेन’ की रिलीज से पहले इसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी. रोहित शेट्टी निर्दजेशित इस कॉप यूनिवर्स में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणरी सिंह, अर्जुन कपूर और सलमान खान के कैमियों के चलते फिल्म का हाईप पीक पर था.
वहीं सिनेमाघरों दस्तक देने के बाद फिल्म को उम्मीद के मुताबिक शानदार ओपनिंग भी मिली लेकिन इसके बाद ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई की रफ्तार बढ़ा नहीं पाई. ये फिल्म रिलीज के एक हफ्ते में ही सिंगल डिजिट में सिमट गई है. वहीं ‘सिंघम अगेन’ की कमाई की बात करें तो 43.5 करोड़ से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के 8वें दि 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 180.50 करोड़ रुपये हो गई है.
सिंघम अगेन की ओपनिंग काफी शानदार हुई थी और ये अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी बनी लेकिन इस एक्शन थ्रिलर की कमाई लगातार घट रही है जिसे देखते हुए लग रहा है कि मेकर्स घाटे में रह सकते हैं. दरअसल 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से डबल कमाई करनी होगी लेकिन ये फिल्म रिलीज के 8 दिन बाद भी 200 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. अब देखने वाली बात होगी कि दूसरे वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में तेजी आती है या नहीं. अगर शनिवार और रविवार को फिल्म ने अच्छा कलेक्शन नहीं किया तो फिर इस पर फ्लॉप होने का खतरा मंडरा सकता है.
००