बिग ब्रेकिंग

कोरोना वटी को लेकर विवाद नहीं : बाबा रामदेव

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। बाबा रामदेव ने दावा किया है कि पतंजलि योग के द्वारा बनाई गई दवा कोरोनावायरस वसारी वटी को लेकर
आयुष मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है की उनकी दवा को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है। यह दवा कोरोना के प्रभाव
को कम करने के लिए बनाई गई है और अब यह दवा पूरे देश में लोगों को उपलब्ध होती रहेगी। पतंजलि योगपीठ में
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण और आयुर्वेद के शोध वैज्ञानिक
डॉक्टर देवेंद्र की उपस्थिति में के बाबा रामदेव ने कहा कि पूरे विवाद के पीछे ड्रग माफिया का हाथ है। वह लोग
कोरोनावायरस वटी से घबरा गए थे जिनकी अरबों रुपए के कारोबार की जड़ें और चूले पतंजलि की वजह से हिल गईं
थीं। बाबा रामदेव ने कहा कि अभी तो सिर्फ कोरोना का प्रभाव कम करने के लिए ही काम किया है पतंजलि थक कर
हारने वाला नहीं है। ब्लड प्रेशर, शुगर, अस्थमा, हेपेटाइटिस डेंगू, चिकनगुनिया सहित 10 गंभीर बीमारियों पर लगातार
शोध चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि देश को रोग मुक्त बनाने के लिए अपना अभियान लगातार जारी रखेगा। इसके
लिए अगर हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएं जेल में डाल दिए जाएं देशद्रोही कहा जाए तो भी हमारा संकल्प कम
होने वाला नहीं है। हम अपने संकल्प पर अडिग हैं और अडिग रहेंगे।बीती 23 जून को पतंजलि योगपीठ की ओर से
कोरोनिल, श्वासारी वटी और अणु तेल नामक दवाई लॉन्च करते हुए कोरोना का इलाज करने का दावा किया गया था।
मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल करने की बात भी की गई थी। लेकिन उसी दिन आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोना की दवा
बनाए जाने के दावे पर सवाल उठाने और राज्य के आयुष विभाग द्वारा नोटिस जारी कर देने के बाद यह मामला विवादों
में आ गया था। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पहले दिन से ही पतंजलि यह दावा करता रहा है कि यह तीनों दवाइयां
इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए हैं। लेकिन यह भी सत्य है कि इनके प्रभाव से रोगियों का कोरोना ठीक हुआ है
और अगर मरीज ठीक हुए हैं तो उस बात को कहने में कोई गुरेज नहीं है ।
बाबा रामदेव ने चीन को धोखेबाज देश बताया
हरिद्वार। बाबा रामदेव ने कहा है कि चीन धोखेबाज देश है। इस पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता है अब हिंदी
चीनी भाई भाई की जगह हिंदी चीनी जुदाई होना चाहिए और लड़ाई लगनी चाहिए। भारतीय सेना को चीन के खिलाफ
जो भी कुछ करना पड़े वह उन्हें करना चाहिए। कहा कि चीन का दूसरा नाम ही बीमारी और महामारी है इससे जितना
ही बचा जाए उतना अच्छा है।बुधवार को पतंजलि में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के रिश्ते
सांस्कृतिक आध्यात्मिक धार्मिक और रोटी बेटी के हैं नेपाल को चीन के साथ नजदीकी बढ़ाकर फायदा नहीं नुकसान है
देश औली जी को इस बात को समझना चाहिए और प्रचंड ने जो कहा है बिल्कुल सही कहा है। चीन के चक्कर में
पड़कर नेपाल को नुकसान ही होगा। उन्होंने कहा है कि मैं तो नेपाल में बच्चे बच्चे को जानता हूं नेपाल के हित भारत
से हैं और भारत के हित नेपाल से हैं। दोनों देशों का सदियों पुराना नाता है। भारत और नेपाल स्वाभाविक मित्र देश
हैं।बाबा रामदेव ने कहा कि चीन हमारा कभी दोस्त नही हो सकता है। जबकि नेपाल हमारा राम और कृष्ण के समय से
ही स्वाभाविक और परम्परागत मित्र है। उन्होने कहा कि चीन की साम्राज्यवादी और औपनिवेशवाद नीतियां भारत और
नेपाल दोनों के ही हित में नहीं हैं। योग गुरु ने चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने का भी समर्थन करते हुए इसे केंद्र
सरकार का बड़ा राजनीतिक सहसभरा फैसला बताया। बाबा ने कहा कि हिंदी चीनी भाई भाई के नारे को बाय बाय करने
का वक्त आ गया है। उसके लिए मोदी को सेना को खुली छूट देनी चाहिए।

बड़ाबे के आयुष बने उत्तराखंड टैक्नीकल इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर
पिथौरागढ़। बड़ाबे के आयुष जोशी की उत्तराखंड टैक्निकल इंस्टीट्यूट में असिंस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई है।
आयुष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी के पुत्र हैं। उनकी मां रुकमणी जोशी जिपं सदस्य हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। बड़ाबे के लोगों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई। आयुष ने अपनी
सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। बड़ाबे की प्रधान तारा जोशी, दीपक चंद्र जोशी, विपिन जोशी, गिरीश
जोशी, त्रिलोक जोशी, जगदीश जोशी, बिपिन जोशी, जनार्दन जोशी, मनोज जोशी, मोहन जोशी, दिनेश जोशी, भुवन जोशी
सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है। इससे पहले आयुष दो बार गेट की परीक्षा पास कर चुके हैं।

पिथौरागढ़ में बनेगा शिक्षक भवन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ केएनयू जीआईसी में शिक्षक भवन निर्माण के लिए विधायक चंद्रा पंत ने पांच लाख दिए हैं,
जिसके लिए शिक्षकों ने उनका आभार जताया है। माध्यमिक शिक्षक संगठन लंबे समय से जिला मुख्यालय में शिक्षक
भवन निर्माण की मांग कर रहा था। शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए विधायक चंद्रा पंत ने शिक्षक भवन के लिए
पहले चरण में पांच लाख दिए है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी ने बताया कि मंगलवार को
विधायक ने यह धनराशि देने की घोषणा की है। कहा शीघ्र ही भवन निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। संघ के
जिलाध्यक्ष भंडारी, जिला मंत्री प्रवीण रावल, उपाध्यक्ष सीबीएस कन्याल, निंरंजना पांडे, संरक्षक भाष्करानंद जोशी, विक्रम
दिगारी, मनोज पांडे, गंगा पंत, मोहित विष्ट, रेनू कुंवर, हरिदत्त पुजारी, किशोर शाह, दिनेश ओझा, लक्ष्मी नेगी सहित कई
शिक्षकों ने विधायक का आभार जताया है।

सड़क के निर्माण में अनियमित्ता का आरोप, जांच की माँग
पिथौरागढ़। चंडाक पाभै सड़क के निर्माण में अनियमित्ता का आरोप लगाते हुए उक्रांद के केन्द्रीय प्रवक्ता सुशील कुमार
पांडे ने जांच की मांग की है। कहा है कि इस सड़क के निर्माण कार्यों की जांच नहीं की गई तो वे शांत नहीं
बैठेंगे।बुधवार को उक्रांद नेता पाण्डे ने कहा कि चंडाक पाभै सड़क का निर्माण 2015-2016 में शुरू हुआ। 22किमी से
अधिक लंबी इस सड़क के निर्माण में डामरीकरण के कार्य में भारी अनियमित्ता बरती गई है। कहा कि इस सड़क किनारे
सुरक्षा दीवार भी मानकों के अनुरुप नहीं बनाई गयी है। पाण्डे ने कहा ग्रामीण इस मामले को लेकर प्रदर्शन तक कर चुके
हैं।कहा कि अब और लापरवाही बरती गई तो वे शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने इस सड़क के निर्माण में लापरवाही की त्वरित
जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।इधर उक्रांद के कई अन्य पदाधिकारियों ने भी इस सड़क के
निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

ईएफएमएस और ईग्राम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन ——03
अल्मोड़ा। ग्राम पंचायतों के प्रधानों को न्याय पंचायत वार ईएफएमएस और ईग्राम तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का
आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत में प्राप्त धनराशि के
सापेक्ष विकास कार्यो को करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि प्राप्त धनराशि को
जनहित के कार्यो को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर अपने ग्राम पंचायतों में खर्च करना सुनिश्चित करेगें। जिससे
की गांव का विकास हो सके। इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल खोलिया, कनिष्ठ प्रमुख्या नरेंद्र कुमार, बीडीसी सदस्य किरण
टम्टा, ग्राम प्रधान विमला देवी, सुनीता देवी, जानकी देवी, प्रकाश चंद्र, अमित सिंह, पूरन सिंह, गीता, सुंदर सिंह, सहायक
विकास अधिकारी गोपाल राम, मास्टर ट्रेनर ममता मेहरा, अनीता रावत, प्रमोद जोशी, धर्मेंद्र पांडे, रूचि मेहता, प्रतिभा
कांडपाल, नीलम ग्वाल, दिनेश शाह, हेमंत कुमार, रमेश राज, मौजूद रहे।

अल्मोड़ा अर्बन बैंक अध्यक्ष समेत दो लोगों को कोरोना वॉरियर्स ऑफ द् डे से किया सम्मानित
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में लॉकडाउन और अनलॉक वन में जरुरतमंदों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने
वालों को पुलिस का सम्मानित करना जारी है। बुधवार को अल्मोड़ा अर्बन बैंक अध्यक्ष आनंद सिंह बगड़वाल समेत दो
लोगों को कोरोना वॉरियर्स ऑफ द् डे से सम्मानित किया गया। स्थानीय अभिसूचना इकाई चौखुटिया, द्वाराहाट यूनिट
प्रभारी गिरीश चंद्र नयाल ने बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही राहत
शिविरों में आने वाली समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जाने एवं कानून व शांति व्यवस्था संबंधित
सूचनाओं के संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जबकि अल्मोड़ा अर्बन बैंक अध्यक्ष आनंद सिंह बगड़वाल ने कोरोना
काल में बाहरी मजदूरों को अपने निवास पर रहने के लिये शरण दी। मजदूरों को राहत सामग्री वितरित करने के साथ
हर संभव मदद दी। ड्यूटी में तैनान कोरोना वॉरियर्स को सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिस पर दोनों को कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे चुना गया।

डॉक्टर्स-डे पर जिला अस्पताल परिसर में पौधे रोपे
बागेश्वर। जिला अस्पताल में डॉक्टर्स-डे पर डॉक्टरों ने परिसर में पौधे रोपे। इस दौरान फलदार, छायादार और अन्य पौधे
रोपे। इस मौके पर डॉ. अब्बास, डॉ. एलएस बृजवाल, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. पंकज पंत, डॉ. देवेंद्र जोशी,डॉ. गुंजन, डॉ.
गिरीश शंकर जोशी आदि मौजूद रहे। 02 बीजीएच 10 पीº बागेश्वर जिला अस्पताल में पौधरोपण करते डॉक्टर।

जागरूकता रथ दे रहा है स्वरोजगार की जानकारी ———–08
चम्पावत। विभिन्न योजनाओं और कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी के उद्देश्य से जागरूकता रथ का संचालन
किया गया है। डीएम एसएन पांडेय की ओर से संचालित जागरूकता रथ ने बाराकोट पहुंचकर लोगों को स्वरोजगार संबंधी
जानकारी दी। साथ ही लोगों से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।बुधवार को
जागरूकता रथ ने बाराकोट ब्लॉक के बैड़ा बैड़वाल, बर्दाखान, रैघांव, कामाज्यूला के क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान
उन्होंने प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए होप पोर्टल, आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
कहा कि स्वरोजगार से संबंधित जानकारी के लिए प्रवासी कलक्ट्रेट स्थित विकास भवन में संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम
का नेतृत्व कर रहे जीवन कलौनी और श्रीनिवास ओली ने बताया कि रथ के माध्यम से 800 लोगों से संपर्क कर
जानकारियां साझा की गईं।

मेडिकल परीक्षण के लिए बरेली गए युवाओं को वापस भेजने पर आक्रोश
चम्पावत। थल सेना भर्ती के लिए चिकित्सा परीक्षण परीक्षा के लिए बरेली गए युवाओं को बैरंग भेजने का कांग्रेस
जिलाध्यक्ष ने उत्तम देऊ ने विरोध किया है। कहना है कि कोरोना संक्रमण के बीच वाहन बुक कर बरेली पहुंचे युवाओं
को वापस भेजना उनके साथ मजाक है। उन्होंने सरकार से मामले की जांच की मांग उठाई है। जिलाध्यक्ष का कहना है
कि थल सेना की भर्ती कार्यालय के अधीन दो मार्च से 10 मार्च तक रानीखेत में भर्ती का आयोजन किया गया था। भर्ती
में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को पुनº मेडिकल परीक्षण के लिए बरेली बुलाया गया था। मेडिकल परीक्षण के लिए
चम्पावत और पिथौरागढ़ जिले से कई युवा वाहन बुक कराकर बरेली पहुंचे थे। बरेली पहुंचे युवाओं को एक सप्ताह बाद
आने की बात कहकर वापस भेज दिया गया। इससे युवाओं को धन हानि के साथ मानसिक परेशानी का सामना करना
पड़ा। जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ ने सरकार से मामले की जांच की मांग उठाई है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीर शहीदों को नमन किया ———-09
चम्पावत। भारत-चीन सीमा पर देश की रक्षा के लिए शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को लोहाघाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं
ने नमन किया। इसके लिए शहीद स्मारक पर सैनिक सम्मान का आयोजन किया गया। बुधवार को युवा कांग्रेस की
पहल पर कार्यकर्ताओं ने मीनाबाजार स्थित शहीद स्मारक पर भारत-चीन सीमा विवाद में शहीद हुए भारतीय वीरों को
याद किया। साथ ही उन्होंने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण भी किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि
सीमा विवाद का निराकरण करके शहादतों को रोका जाय। यहां युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश माहरा, चिराग फत्र्याल, मोहन
सिंह ढेक, भगीरथ भट्ट, डीडी पांडेय, रमेश मेहता, भुवन चौबे, चांद बोहरा,सोनम बोहरा, जयवर्धन साह, लोकेश पांडेय,
गोविंद मेहता, रोहित ढेक, अंकित आदि मौजूद रहे।

रोडवेज संविदा कर्मियों का 17 वें दिन भी प्रदर्शन जारी ——–10
चम्पावत। उत्तराखंड परिवहन निगम के संविदा चालकों ने अनुबंध के नवीनीकरण के विरोध में 17वें दिन भी धरना
प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को रोडवेज बस अड्डे पर
जगदीश जोशी के नेतृत्व में संविदा कर्मियों ने नवीनीकरण के नाम पर बांड भरवाने पर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि
निगम बांड के नवीनीकरण के नाम पर अब सेवा में भी नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि अगर निगम ने उनकी मांग को
पूरा नहीं किया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस दौरान उन्होंने बीते महीनों का मानदेय देने की मांग
उठाई। इस मौके नंदन सिंह फर्त्याल,अमर सिंह, ललित मोहन जोशी, मदन सिंह कुंवर, गोपाल गिरी, विक्रम फत्र्याल,
मनोज सिंह, पुष्कर सिंह, कृपाल सिंह,नरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

शारदा नदी से नहीं निकल पाए फंसे वाहन
चम्पावत। शारदा नदी के अप और डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में खनन कार्य मंगलवार को समाप्त हो गया था। वहीं शारदा नदी के
डाउन स्ट्रीम में मंगलवार को आखिरी दिन खनन कार्य जोरों पर चला था। नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण दो वाहन
मौके पर फंस गए थे। पानी अधिक होने के कारण उनको बुधवार दिन तक भी नदी से नही निकाला जा सका था। अन्य
वाहनों की मदद से शारदा में फंसे वाहनों को निकालने का प्रयास किया गया।

श्यामलाताल में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव का किया आगाज ——–11
चम्पावत। टनकपुर से 15 किमी दूर श्यामलाताल में वन विभाग ने पौधरोपण कर वन महोत्सव का आगाज किया है।
वन विभाग के कार्मिकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वन महोत्सव के पहले दिन बांस और तेज पत्ते
के पौधे लगाए गए। बूम रेंजर आनंद बल्लभ पाठक के नेतृत्व में बुधवार को वन महोत्सव की शुरुआत की गई। इस
दौरान उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन का अनमोल हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमें समय-समय पर पौधरोपण कर
वातावरण को शुद्ध रखना चाहिए। इस दौरान 10 पौधे तेज पत्ते और 10 बांस के पौधे वन विभाग की ओर से लगाए गए।
यहां ग्राम प्रधान स्वाला जगदीश प्रसाद, पूर्व ग्राम प्रधान हरीश सिंह बोहरा, दशरथ सिंह आदि मौजूद रहे।

दूरस्थ डांडा-ककनई के प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराया
चम्पावत। टनकपुर निवासी मोहन चंद्र गड़कोटी ने दूरस्थ डांडा-ककनई के प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में फर्नीचर
उपलब्ध कराया है । मोहन गड़कोटी ने प्रावि विद्यालय लोहाजूला, मल्ला डांडा और कठौल विद्यालय में 100 मेज और
कुर्सियां उपलब्ध कराई। डांडा क्षेत्र के प्रकाश बिनवाल ने बताया कि फर्नीचर नहीं होने से बच्चों को परेशानियां उठानी पड़
रही थी। समस्याओं को देखते हुए मोहन गड़कोटी ने फर्नीचर उपलब्ध कराया है। सीआरसी प्रभारी नवीन जोशी,
प्रधानाचार्य विष्णु परगाई, अशोक कुमार ने गड़कोटी का आभार जताया है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का होगा प्रचार प्रसार ———————–12
चम्पावत। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में योजना के तहत किए जा
रहे कार्यों की समीक्षा की गई। एसडीएम ने अधिकारियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों तक योजना का लाभ
पहुंचाने के निर्देश दिए गए। गुरुवार को हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम अनिल गर्ब्याल ने कहा गया कि
योजना के प्रचार प्रसार के लिए पूरे विकासखंड में अन्नप्राशन, बालिका जन्मोत्सव, सगाई, गोदभराई, शक्ति पूजन, लक्ष्मी
पूजन आदि के बैनर और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। खंड
शिक्षाधिकारी अंशुल बिष्ट ने कहा कि बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए बालिका मंच बनाया जा रहा है। ग्राम सभा की
खुली बैठकों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर आधारित कार्यक्रम किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने
कहा किया योजना के सफल संचालन के लिए युवक व महिला मंगलदल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी बीबी ओली, युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, सीडीपीओ पुष्पा चौधरी, मीना
जोशी, सोनी आदि शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!