निगम के सफाई कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
हल्द्वानी। वनभूलपुरा में बीते सोमवार को हुए विवाद के बाद सफाई कर्मचारियों में पार्षद के खिलाफ खासी नाराजगी है। मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से मुलाकात की। कहा कि पीड़ित सफाई नायक की शिकायत पर पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है। चेताया कि यदि मामले को गंभीरता से न लिया गया तो संघ आंदोलन शुरू कर देगा। संघ की ओर से नगर आयुक्त को इस दौरान ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा है कि सोमवार को शाम की पाली में वार्ड-23 में सफाई नायक अमित कुमार अपने सफाई कर्मचारियों को काम बता रहे थे। इसी बीच वहां पार्षद महबूब आलम पहुंचे और सफाई नायक से अभद्र व्यवहार करने लगे। सफाई नायक द्वारा इसका विरोध करने पर पार्षद, उसके पिता और भाई ने मारपीट कर दी। सफाई नायक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और वनभूलपुरा थाने पहुंचे। ज्ञापन देने वालों में शाखाध्यक्ष रवि चिंडालिया, विशाल, बबलू वाल्मीकि, विजय तोमर, अनूप कुमार, चंदन बन्जारी, विशाल कुमार, रतन कुमार, राजेश भारती, रोहित मसीह, प्रमोद कुमार, श्याम बाबू, जय प्रकाश, अशोक चौधरी, दिनेश चौधरी, रामू भारती, सिद्घार्थ कुमार, विश्वास आदि शामिल रहे।