सड़क पर उतरी निगम की टीम, हटाया गया अतिक्रमण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर की सड़कों पर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी रहा। नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करते हुए उन्हें दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
मंगलवार को नगर निगम ने बदरीनाथ मार्ग से अभियान की शुरूआत की। निगम ने गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, नजीबाबाद रोड सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया। सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी होती जा रही है। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त किया गया। इस दौरान नगर निगम ने व्यापारियों को पालीथिन का उपयोग न करने की भी चेतावनी दी गई। कहा कि पालीथिन का उपयोग करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।