कोटद्वार-पौड़ी

साईबर ठगों ने तीन लोगों से की 68,899 की ठगी, पुलिस ने वापस दिलाये 45,455 रूपये 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। कोटद्वार में साईबर क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन साइबरी ठगी के मामले प्रकाश में आ रहे है। पिछले दिनों साइबर ठगों ने तीन व्यक्तियों से आनलाइन ठगी कर उनके खातों से 68,899 रूपये निकाल लिये। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को 45,455 रूपये की धनराशि वापस दिला दी है। साइबर सेल ने किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहने, किसी को भी अपना पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी शेयर न करने, अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक न करने, अंजान क्यूआर कोड को स्कैन न करने की अपील की है।
साइबर सैल प्रभारी रफत अली ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल सुश्री पी. रेणुका देवी के निर्देश पर साइबर अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग साइबर ठगों के साथ अपने बैंक की जानकारी साझा कर रहे है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों रणबीर सिंह निवासी पदमपुर कोटद्वार के साथ गूगल पे के माध्यम से 24,999 रूपये की ठगी हुई। जबकि विपिन कुमार पुत्र जगदीश लाल निवासी ग्राम पनयु थाना श्रीनगर के साथ पेटीएम पेंमेट के माध्यम से 10,000 रूपये व हीरापाल पुत्र खूब चन्द्र निवासी सतेन्द्र नगर कोटद्वार के साथ गूगल पे के माध्यम से ठगी 33,900 रूपये की ठगी हुई। साइबर सैल प्रभारी रफत अली ने बताया कि पीड़ितों ने शहरों में साइबर अपराध से बचाव संबंधी लगाये गये पोस्टरों पर अंकित साइबर सैल के नंबर पर सूचना दी कि उनके साथ आनलाइन ठगी हुई है। जिस पर साइबर सैल पौड़ी गढ़वाल द्वारा पीड़ितों से पूरी जानकारी एकत्र कर जिस कंपनी के माध्यम से ठगी हुई है के नोडल अधिकारी से त्वरित सम्पर्क कर सम्बन्धित खातों को डेबिट फ्रीज करवाकर पीडितों के खाते से कटी धनराशि को उनके खातो में वापस करवाया गया। साइबर सैल पौड़ी गढ़वाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों पीड़ितों के 68,899 रूपये की धनराशि में से 45,455 रूपये की धनराशि वापस करवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!