डाक आवासीय कालोनी में पेयजल समस्या से कर्मचारी परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। डाक आवासीय कॉलोनी में पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या से कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि संबंधित विभाग को कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी पेयजल की समस्या हल नहीं हो पा रही है। जिससे कर्मचारियों को पेयजल के लिए आस-पड़ोस से पानी भरना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर जल्द समस्या के हल की मांग की है। डाक आवासीय कालोनी में रहने वाले कर्मचारी नरेंद्र सिंह, दुर्गेश प्रसाद, राजन रतूड़ी, दिनेशलाल, दिनेश नेगी, डब्बल सिंह, कृष्णचंद्र डोभाल, अवतार सिंह, प्रेमचंद्र कुकशाल, सचिदानंद ने बताया कि डाक आवासीय कालोनी में पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। बताया कि इस आवासीय कालोनी में 16 परिवार रह सकते है लेकिन पेयजल की समस्या के चलते यहां पर सिर्फ 10 ही परिवार रह रहे है। बताया कि इन 10 परिवारों के 40 सदस्यों को पेयजल की समस्या से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता पीके रॉय का कहना है कि खेल विभाग के निर्माण कार्य चलने से डाक आवासीय कॉलोनी को जाने वाली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। खेल विभाग को पेयजल लाइन ठीक करने के लिए रिमाइंडर भेजे गए है। जल्द ही समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।