डायट में 5 दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
नई टिहरी। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 5 दिवसीय कार्यशाला का विधिवत समापन हुआ। कार्यशाला में संस्थान के विकसित साउण्ड ट्रैक का अभ्यास कराया गया। जिससे विद्यालयों में प्रार्थना सभा को रूचिकर एवं आकर्षक बनाया जायेगा। इस मौके पर पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न प्रार्थनाओं एवं समूहगान का अभ्यास संदर्भदाताओं ने प्रतिभागियों के साथ किया। आर्ट एवं क्राफ्ट सम्बन्धित गतिविधियों को प्रयोगात्मक रूप में सम्पादित करते हुए विभिन्न बालोपयोगी सामग्रियों को विकसित करने का भी काम किया गया। डायट ने अद्यतन प्रार्थना सभा से सम्बन्धित 20 साउण्ड ट्रैक विकसित किए गए हैं। जिन्हें विभिन्न विद्यालयों को भी भेजा गया है। साथ ही डायट में होने वाले सभी प्रशिक्षण एवं कार्यशालाओं में भी इन साउण्ड ट्रैकों का अभ्यास कराया जा रहा है। नई शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा के अनुरूप स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाली प्रार्थना नमो भगवती मां सरस्वती का अभ्यास भी प्रतिभागियों के साथ किया गया। साथ ही बदली में चमकेगा, रवि रूद्र पितामाह, वह शक्ति हमें दो दयानिधे, तुम तो यहीं कहीं भगवन मेरे आस-पास, तू ही राम है तू रहीम है आदि प्रार्थनाओं का भी अभ्यास कराया गया। संदर्भदाता के रूप में सहायक अध्यापिका संगीत हिमानी, ज्योति सुमन, संजय कुमार आदि पाठ्यसहगामी क्रियाकलाप के अंतर्गत चित्रात्मक कहानी लेखन, डेस्क कैलेण्डर, मुखौटा एवं सीडी से विभिन्न आकृतियां बनाना, क्ले आर्ट, पेन होल्डर, योग एवं व्यायाम की गतिविधियां करायी जा रही गई। कार्यशाला में डीईओ सुदर्शन सिंह बिष्ट, प्रमोद कुमार गुधैनियां, दीपक रतूड़ी, वीर सिंह रावत, ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल, अरविन्द किशोर तड़ियाल, देवेन्द्र भण्डारी, कैलाश डंगवाल, सुषमा महर, मीनाक्षी त्यागी, सुमन नेगी, बिनीता सुयाल, अंजना सजवाण, निर्मला सिंह, कृष्ण भूषण पेटवाल, सुनील चौहान, अमित चमोली, शैलेश राणा, गिरिराज चौहान, डा सतीश सेमवाल आदि मौजूद रहे।