सड़क किनारे मिला देहरादून के वृद्ध का शव
रुद्रपुर। छतरपुर सीमा के पास शुक्रवार देर शाम थाना पंतनगर पुलिस को सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में देहरादून के एक वृद्ध का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम छतरपुर सीमा के पास कुछ लोगों को सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा दिखा। इसकी सूचना उन्होंने 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मी उसे उठाकर जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। तलाशी में शव के पास से एक आधार कार्ड मिला। इससे उसकी शिनाख्त 69 वर्षीय छबील बाग देहरादून निवासी बिल्लू सिंह पुत्र मंगल सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर रुद्रपुर बुलाया है। बिल्लू नग-पत्थर का काम करते थे। वहीं उनके चार बेटे और दो बेटियां हैं। थाना पंतनगर प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि बिल्लू का देहरादून से रुद्रपुर आना-जाना लगा रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।