उत्तराखंड

स्कूटी सवार युवक पर जानलेवा हमला बोला

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। किच्छा से सितारगंज की ओर आ रहे स्कूटी सवार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपी उसे मरा समझकर चले गए। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जयदीप सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी ग्राम ईश्वरपुर, शीशगढ़ जिला बरेली ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बुधवार मध्य रात्रि उसका भाई मनदीप सिंह स्कूटी से किच्छा से आमखेड़ा, सितारगंज को आ रहा था। कंठगरी मोड़ पर गगनदीप सिंह रतनपुरिया निवासी रतनपुरा किच्छा अपने साथी एशवीर सिंह निवासी मनकरा, बहेड़ी, बबी निवासी ग्राम फरदिया मनकरा, विपिन निवासी किच्छा एवं लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू निवासी हल्दुआ एवं तीन अन्य लोगों के साथ दो कारों से आया और स्कूटी में टक्कर मार दी। इसमें उसका भाई जमीन पर गिर गया। सभी लोगों के पास हथियार थे। आरोपियों ने मनदीप सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। मनदीप को मरा समझकर चले गए। मनदीप ने होश आने पर फोन किया तो मौके पर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात दो सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। जयदीप के अनुसार आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। एसएसआई हरविंदर कुमार के अनुसार पांच नामजद व तीन अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!