एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पौड़ी में किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पौड़ी बीजीआर परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने और प्रभावित छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की है। कहा कि घोटाले की इस खबर को जानबूझकर छिपाने के लिए परिणाम को जल्दबाजी में चुनावी रिजल्ट के समय जारी किया गया। जिससे गड़बड़ी का यह मामला किसी की नजर में न आए।
शनिवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में धांधली होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकित सुंदरियाल, प्रदेश सचिव मुकुल कुमार ने कहा कि नीट परीक्षा के पैटर्न के अनुसार 719 या 718 नंबर आना संभव ही नहीं है। एक ही परीक्षा सेंटर से 5 से अधिक छात्रों का टॉप रैंक स्टूडेंट्स में होना सवाल खड़े करता है।