विभागीय पदोन्नति काउंसिलिंग के माध्यम से कराने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद पौड़ी गढ़वाल ने प्रदेश सरकार से प्राथमिक शिक्षकों की दो वर्षों से लटकी एलटी 30 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति काउंसिलिंग के माध्यम से जल्द से जल्द कराने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दो वर्षों से अधर में लटकी प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति अतिशीघ्र नहीं की जाती है तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।
संघ के जिला मंत्री दीपक नेगी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को माध्यमिक विद्यालयों में एलटी स्नातक वेतनक्रम में पदोन्नति हेतु 30 प्रतिशत विभीगीय पदोन्नति के माध्यम से पदोन्नति के अवसर प्रदान किये जाते है। गढ़वाल मंडलान्तर्गत एलटी 30 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति की प्रेस विज्ञप्ति जारी किये हुए दो वर्ष बीत जाने के पश्चात भी उच्चाधिकारियों की लापरवाही के कारण प्राथमिक शिक्षकों की विभागीय पदोन्नति अधर में लटकी हुई हैं, जबकि 15 अगस्त 2021 तक शासन द्वारा समस्त विभागों में कर्मचारियों को पदोन्नति करने के आदेश दिये गये थे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की 30 प्रतिशत विभागीय एलटी स्नातक वेतनक्रम की पदोन्नति अतिशीघ्र की जाय और गढ़वाल मंडलान्तर्गत एलटी के समस्त विषयों के रिक्त पदों को काउंसिलिंग से पूर्व सार्वजनिक किया जाय, क्योंकि एलटी के सुगम विद्यालयों में रिक्त विषय के पदों पर अन्य विषय के शिक्षकों की व्यवस्था कई वर्षों से चली आ रही हैं। जिस कारण रिक्त विषय में शिक्षक के अभाव के कारण छात्रों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। रिक्त विषय में शिक्षक न होने से छात्र संख्या शून्य हो रही हैं। उच्चाधिकारियों की इस प्रकार की व्यवस्था से छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा हैं। इसलिए इस प्रकार की व्यवस्थाओं पर चल रहे विषयों को भी रिक्ति में सम्मिलित किया जाय।