कोटद्वार-पौड़ी

मानसी और कनिष्का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मानसी नेगी ने महिला सशक्तिकरण दिवस एवं कनिष्का ने अक्षय ऊर्जा दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में 21 अगस्त को अक्षय ऊर्जा पर विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें प्रत्येक विकासखंड से एक-एक बालिका ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। जिसमें कनिष्का राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कोटद्वार ने प्रथम, कनिका बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देउली यमकेश्वर ने द्वितीय एवं कोमल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लैंसडौन जयहरीखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 26 अगस्त को महिला सशक्तिकरण दिवस के आयाजित प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पैडुल पौड़ी की छात्रा मानसी नेगी ने प्रथम, अंजली देशवाल राजकीय इंटर कॉलेज कमलपुर कोट की छात्रा ने द्वितीय एवं संध्या बड़थ्वाल राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाशिंग्याना द्वारीखाल की छात्रा एवं संजना असवाल राजकीय इंटर कॉलेज साकिनखेत कल्जीखाल की छात्रा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के प्रभारी एवं समन्वयक डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल प्रवक्ता डाइट ने बताया कि यह कार्यक्रम बालिका शिक्षा के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों के एक भाग में प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह कलेठा के निर्देशन में चलाया जा रहा है। इसमें डायट प्रवक्ता डॉ. प्रमोद नौडियाल, डॉक्टर जगमोहन सिंह पुंडीर, श्रीमती शिवानी रावत के साथ शिक्षिका श्रीमती अभिलाषा पूरोहित, श्रीमती अपर्णा रावत, शिक्षक डॉक्टर अरविंद गौड़, मोहम्मद अहमद अंसारी के साथ जनपद की बालिका प्रकोष्ठ की समन्वयको ने अपना योगदान दिया। डॉक्टर नारायण प्रसाद उनियाल ने बताया कि डायट के द्वारा छात्र उत्कर्ष नाम से एक नवाचारी कार्यक्रम लागू किया गया है, जिससे जनपद की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। छात्र-छात्राओं की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के साथ-साथ श्री देव सुमन एवं शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी भी कराई जा रही है। इसमें शिक्षक मनोज कांत उनियाल, मनोज गुनियाल, विजय धस्माना, मोनिका रावत, अखिलेश घिल्डियाल, आरके बौठियाल, पवन कुमार, पीयूष धस्माना, जसवंत सिंह बिष्ट, संदीप कुकरेती, रघुवीर सिंह बिष्ट, मुकेश कुमेडी, सुरजीत रावत, रघुवीर सिंह सहित अन्य शिक्षक सहयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!