एक राज्य एक पंचायत चुनाव की उठाई मांग
नई टिहरी : जिला प्रधान संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव लागू करने की मांग की है। जिला प्रधान संगठन ने ज्ञापन में बताया है कि उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जनपदों का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2024-25 में किया जाना प्रस्तावित है। जबकि पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली कमेटी ने देश में एक देश एक चुनाव पर अपनी सिफारिश पेश कर दी है। जिसका सभी पंचायत प्रतिनिधि स्वागत करते हैं। बताया कि दो साल के कोविड काल में पंचायतों को न बजट मिला, न कार्य करने का मौका। जिससे विकास कार्य प्रभावित हुए और पंचायत प्रतिनिधि अपनी भावनाओं के अनुरूप कार्य भी नहीं कर पाए। कोविड को देखते हुए दो साल का कार्यकाल पंचायत कार्यकाल से न जोड़ा जाय। इसलिए केंद्र व राज्य सरकार आपसी समन्वय से एक पंचायत चुनाव के तहत सभी पंचायतों का चुनाव हरिद्वार के साथ करवाया जाय। इस मांग को लेकर ठोस निर्णय न लेने पर पहली जुलाई को पंचायत प्रतिनिधि प्रदर्शन को मजबूर होंगे। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, बीडीसी मेंबर संजय, अरविंद सकलानी, पुष्पा रावत, पृथ्वी चंद आदि शामिल रहे। (एजेंसी)