गोशाला की जगह सार्वजनिक उपयोग का स्थल बनाए जाने की मांग
हल्द्वानी। सद्भावना समिति ने अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए गोशाला की जगह सार्वजनिक स्थल बनाने की मांग की है। गुरुवार को एसडीएम के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर और जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि लावारिस पशुओं के लिए आश्रय बनाना जरूरी है। जवाहरनगर की घनी अल्पसंख्यक आबादी में गोशाला बनाए जाने से तनाव की आंशका बनी हुई है। वहीं प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बढ़ने का खतरा भी बना है। उन्होंने इस स्थान को सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाने की मांग की। इस मौके पर उत्तराखंड सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष इस्लाम हुसैन, भाकपा (माले) के जिला सचिव ड़क कैलाश पांडे, आंबेडकर मिशन के अध्यक्ष जीआर टम्टा, सद्भावना समिति के अखलाख खान, प्रभात पाल, मोइन खान आदि मौजूद रहे।