हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की
हरिद्वार। लालढांग में होली के दिन पर्वतीय मूल के लोगों पर हमला करने वालों पर कानूनी कार्रवाई न होेने पर स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन कर एसएसपी और श्यामपुर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। लोगों ने कहा कि कांग्रेस विधायक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने दे रही है। इससे दोषी खुलेआम घूम रहे है और पीड़ितों को डरा धमका रहे है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
कुलदीप चौधरी ने कहा कि होली के दिन लालढांग कस्बे में होली खेल रहे लोगों पर हमला किया गया। हमले में महिला, बच्चे भी घायल हो गए। हमला करने वाले लोगों ने पुलिस को गुमराह करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। कुलदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी के साथ घायल हुए लोगों ने भी मुकदमा दर्ज करा दिया, लेकिन 12 दिन होने के बावजूद हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। यदि पुलिस हमला करने वाले लोगों को हिरासत में भी ले लेती है तो कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत पुलिस पर दवाब बनाकर उन्हें टुड़ा ले जाती है। यदि सरकारी भूमि से पुलिस प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करती है तो उन्हें भी साजिश रचकर फंसवाने का काम कर रही है। दिवाकर चौहान, सन्नी उपाध्याय ने कहा कि जल्द ही दोषियों को जेल नहीं भेजा गया तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर सोनू राणा, दिवाकर चौहान, गजेंद्र पाल, सन्नी उपाध्याय, लक्ष्मण कश्यप, लक्की पाल, संदीप कुमार, संजय सैनी, प्रशांत सैनी, सुरेंद्र सैनी, अजय कश्यप, संजय कश्यप, विजय कश्यप, सीमा चौहान, कुंती चौहान, हिमांशु चौहान, दीपक कुमार, मोहित कुमार, बबी पाल, सचिन पाल, देवेंद्र नेगी, रमेश चंद फौजी, सुरेंद्र रावत, तारा चंद, मोनिका चौहान, पिंकी चौहान, अर्जुन पाल, ललित पाल, चित्रा चौहान, सुरेंद्र सैनी, विद्या चौहान, शेर सिंह, भूपेंद्र चौहान उर्फ पप्पू चौहान आदि शामिल हुए।