जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पोखड़ा क्षेत्र में बढ़ रहे गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग ग्रामीणों ने उठाई है। ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने या ग्रामीणों को मैदानी क्षेत्रों में विस्थापन करने की मांग उठाई है।
पोखड़ा क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पोखड़ा क्षेत्र के कई गांवों में गुलदार के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने सीएम से गांवों के पास स्थित खेतों को 100 मीटर तक आबाद करवाने, झाड़ियों की सफाई करने, संवेदनशील गांवों में जालीनुमा तार से घेरबाड़ करने, आवेदन करने वाले ग्रामीणों को बंदूक का लाइसेंस देने, जंगलों में फलदार पौधे लगाने, चाल-खाल बनवाने, जंगलों का बाड़ीकरण करने, गुलदार की गणना करवाते हुए उन पर कॉलर आईडी लगवाए जाने, जंगलों में आग लगाने वालों पर 5 साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान करने, जंगली जानवरों से किसी व्यक्ति की मौत पर उसे उचित मुआवजा देने व परिवार के एक बेरोजगार सदस्य को रोजगार देने की मांग की। ग्रामीणों ने मांग रखी कि यदि सरकार इन समस्याओं का हल नहीं कर सकती है तो ग्रामीणों का मैदानी क्षेत्रों में विस्थापन किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला पंचायत सदस्य गडरी कुसुम रावत, प्रवेश सुंद्रियाल, प्रीति देवी, सुधीर कुमार, मंगल सिंह, रेखा देवी आदि शामिल थे।