तीर्थपुरोहित और व्यापारियों की मांगें मानी, यात्रा मार्ग पर खुली दुकानें
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में तीर्थपुरोहित और व्यापारियों की प्रशासन के साथ हुई बैठक में उनकी सभी मांगें मान ली गई। जिसके बाद प्रशासन, तीर्थपुरोहित और व्यापारियों में चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया। शनिवार को केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग में दुकानें खुल गई, जबकि पैदल मार्ग में भी घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई। तीर्थपुरोहितों और व्यापारियों ने बीते दिनों प्रशासन द्वारा केदारनाथ में की गई कार्रवाई का विरोध किया गया था। इसके साथ ही केदारनाथ पैदल मार्ग में दुकानों को यथावत रखे जाने, हवाई सेवा में स्थानीय लोगों को वरीयता सहित कई मांगों को लेकर बीते दिन केदारनाथ में बंद रखा था। इसके बाद शुक्रवार को ही जिलाधिकारी के निर्देशों पर एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला एवं बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने तीर्थपुरोहित एवं व्यापारियों के साथ बैठक ली। बैठक में प्रशासन स्तर की सभी मांगें मान ली गई, जबकि मजदूर संघ की शासन स्तर की मांग शासन को प्रेषित की गई। हालांकि अधिकांश मांगें माने जाने पर तीर्थपुरोहितों और व्यापारियों का गतिरोध खत्म हो गया। एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने बताया कि तीर्थपुरोहित एवं व्यापारियों का विरोध खत्म हो गया है। शनिवार को सभी दुकानें खुली रही। जबकि सभी के सहयोग से यात्रा बेहतर ढंग से संचालित हो रही है। (एजेंसी)