फीस बढ़ोतरी के विरोध में गुरुकुल कांगड़ी विवि में छात्रों का प्रदर्शन
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों ने फीस बढ़ोतरी को लेकर कुलसचिव कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन पत्र देकर फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की। छात्रों ने 48 घंटों में मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को करीब 11 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले विश्वविद्यालय के छात्र कुलसचिव कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। यहां पर छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र नेता आशु मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय में बीते तीन सालों से लगातार फीस बढ़ोतरी की गई है। प्रवेश परीक्षा शुल्क से लेकर बैक पेपर परीक्षा की फीस बढ़ा दी गई है, जिससे छात्रों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न विषयों में छात्रों की बैक आने पर, परीक्षा देरी से कराए जाने पर और सफाई व्यवस्था को लेकर भी छात्रों ने नाराजगी जताई। इस दौरान छात्रों ने सभी विभागों में दो भाषा में परीक्षा कराए जाने की मांग को भी उठाया। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में मांगों को पूरा नहीं किया गया तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। विवि के कुलसचिव प्रो़ सुनील कुमार ने बताया कि छात्रों की मांगों का गंभीरता से निस्तारण किया जाएगा।