देश में घटा कोरोना संक्रमण, हफ्तेभर बाद सौ से कम मौतें
नई दिल्ली, एजेंसी । चार दिन बाद देश में कोरोना संक्रमण में कुछ नरमी नजर आई है। मंगलवार को संक्रमण के 12 हजार से कुछ अधिक नए मामले सामने आए और हफ्तेभर बाद सौ से कम लोगों की मौत हुई है। ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए मामलों को मिलने का सिलसिला भी टूटा है और सक्रिय मामलों की वृद्घि पर भी रोक लगी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में संक्रमण के 12,286 नए मामले सामने आए हैं, 12,464 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं और 91 लोगों की मौत हुई है, जिसमें महाराष्ट्र में 30, पंजाब में 18 और केरल में 13 मौतें शामिल हैं। 24 फरवरी के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों का आंकड़ा 100 से नीचे आया है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 24 हजार को पार कर गई है। इनमें से एक करोड़ सात लाख 98 हजार मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 1,57,248 लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है।
मरीजों के उबरने की दर 97़07 फीसद और मृत्युदर 1़41 फीसद है। मंत्रालय के मुताबिक करीब हफ्ते भर बाद सक्रिय मामलों में कुछ कमी आई है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 1,68,358 हैं, जो कुल संक्रमितों का 1़51 फीसद है। सोमवार को सक्रिय मामले 1,68,627 थे। महाराष्ट्र और केरल में अकेले 67़84 फीसद सक्रिय मामले हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार को देशभर में 7,59,283 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 21 करोड़ 76 लाख 18 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
मंत्रालय ने बताया कि पांच राज्यों में ही 80़33 फीसद नए मामले हैं। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 6,397, केरल में 1,938 और पंजाब में 633 नए मामले शामिल हैं। इन तीन राज्यों के साथ ही चंडीगढ़, गोवा और गुजरात में संक्रमण की दर दो फीसद है, जो राष्ट्रीय संक्रमण दर से अधिक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बंगाल, गुजरात, राजस्थान, बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और झारखंड समेत 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के चलते किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इन राज्यों में सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश भी शामिल हैं।