बाजपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर दिनेशपुर निवासी युवक की मौत
रुद्रपुर। सामने से आ रही कार से बचने के प्रयास में बाईक सवार युवक ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उसको सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। ये घटना सोमवार की सुबह करीब 10ः30 बजे गुमसानी रोड पर घटी। युवक की मौत के बाद परिजनों में गहरा रोष है। जानकारी के अनुसार दिनेशपुर में रहने वाले 45 वर्षीय विजय मंडल पुत्र विप्लव मंडल बाजपुर स्थित बजाज फाईनेंस की शाखा में कैशियर थे। सोमवार की सुबह वह अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने कार्यालय आ रहे थे कि गुमसानी रोड पर सामने से आ रही कार से बचने के प्रयास में उनकी बाईक ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई जिसमें विजय मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस कर्मी घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की सूचना पर विजय मंडल के परिजन और उसके कंपनी के लोग अस्पताल में जमा हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विजय के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने बाईक और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।