पर्यटन सीजन की तैयारी से प्रशासन की दूरी पर नाराजगी
नैनीताल। पर्यटन सीजन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी नहीं करने पर व्यापारियों में नाराजगी है। अब व्यापारियों ने स्वयं बैठक कर प्रशासन के अधिकारियों को आमंत्रित करने की तैयारी की है। नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस की ओर से अभी तक व्यवस्थाओं को लेकर कोई बैठक नहीं की गई है। अब चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं। तो ऐसे में अब व्यापार मंडल ने मंगलवार को बैठक रख जिला प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस व व्यापारियों को बुलाया है। कहा, उम्मीद है की सभी संबंधित व्यापारी और स्टेकहोल्डर्स इस बैठक को सफल बनाने को आगे आएंगे। साथ ही प्रशासन और पुलिस से उच्च स्तरीय प्रतिनिधित्व मिलेगा। कहा कि पिछले वर्षों में भी पर्यटन सीजन के शुरू होने से पूर्व बैठक नहीं हुई। जिसका खामियाजा पर्यटन कारोबारियों को भुगतना पड़ा। पीक सीजन के दौरान न तो शहर में पार्किंग व्यवस्था हो सकी, और न ही पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकी। इसलिए ऐसा न हो इसके लिए व्यापार मंडल ने स्वयं बैठक कर मंथन का निर्णय लिया है।