जड़ी-बूटी दिवस पर किया गया औषधिय पौधों का वितरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन हर साल कि तरह इस साल भी 4 अगस्त बुधवार को जड़ी-बूटी दिवस के रूप मे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित सजवान जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर 1000 नीम के पेड़ के साथ-साथ आंवला, गिलोय, तुलसी, एलोवेरा,पत्थर चटटा, कालमेघ, हरश्रृंगार,लैमन ग्रास, आदि औषधि युक्त पेड़ पौधों का वितरण किया गया साथ ही इन गुणकारी पौधोें की विस्तृत जानकारी भी दी गई। संस्था के कोषाध्यक्ष एवं पतंजलि मेगा स्टोर के संचालक दिनेश जुयाल ने कहा कि वर्तमान जीवन शैली में योग के साथ-साथ आयुर्वेद के रूप में हमारे आसपास कई प्रकार की जड़ी बूटियां होती है और वह हमारे दैनिक जीवन में होने वाली बीमारियों को दूर करने में बहुत उपयोगी साबित होती है।
कार्यक्रम में उषा असवाल, आशा रावत, रश्मि केडीयाल, रजनी नेगी, जितेंद्र काला,विजय भाटिया,एस एन नौटियाल,महेश आनंद कंडवाल,विजय नौटियाल, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल इंदु नौटियाल, सरिता रावत दमयंती, सुशीला, रजनी अग्रवाल, अतुल कोटनाला,दमयन्ती नौड़ियाल आदि उपस्थित थे।
उधर नीरज नेगी ने आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस पर जड़ी-बूटी दिवस पर योग शिविर, हवन,वृक्षारोपण, गिलोय-तुलसी पौध वितरण एवं रक्त दान किया।