राजकीय बेस चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं पर भड़के जिलाधिकारी
व्यवस्थाओं में सुधार के लिए चिकित्सकों को दिए सख्त निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय बेस चिकित्सालय में फैली अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने चिकित्सकों को फटकार लगाई। कहा कि वर्तमान में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बावजूद इसके भी बेस अस्पताल लापरवाह बना हुआ है। उन्होंने चिकित्सकों को व्यवस्थाओं में सुधार के सख्त निर्देश दिए। कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रविवार सुबह जिलाधिकारी ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार का निरीक्षण किया। उन्होंने आपातकालीन कक्ष के साथ ही अन्य व्यास्थाओं के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अस्पताल में डेंगू से हुई दो मरीजों के मौत के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी। उन्होंने डाक्टरों व नगर निगम के अधिकारियों को डेंगू से निबटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि हास्पिटल में डेंगू मरीजों का पूरा चैकअप होना जरूरी है। तेज बुखार की शिकायत पर मरीजों का रैपिड टेस्ट करवाने के साथ ही अस्पताल में आने वाले बुखार के सभी मरीजों का डाटा तैयार करें। उन्होंने पैथोलाजी लैब में कम्प्यूटर से डाटा फीड करने के निर्देश दिए। डेंगू को लेकर उपजिलाधिकारी व नगर आयुक्त को नगर निगम के चालीस वार्डों में घर-घर सर्वे करवाए जाने के निर्देश दिए। हास्पिटल प्रशासन ने डेंगू से निबटने के लिए स्टाफ नियुक्त करने की मांग की है। जिस पर डीएम ने कहा कि हास्पिटल के लिए छह वार्ड व्याय, चार फार्मासिस्ट, एक डाटा एंट्री आपरेटर को एक माह के लिए शीघ्र ही भर्ती की जाएगी। तत्पश्चात डीएम ने डेंगू वार्ड व पैथोलाजी लैब का भी निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने मरीजों डेंगू मरीजों के इलाज को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, प्रभारी प्रमुख चिकित्साधीक्षी डा. दिनेश सिंह, डा. सुनील शर्मा, डा. जेसी ध्यानी मौजूद रहे।