कुलदीप सजवाण बने वीपीडीओ एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष

Spread the love

चमोली। गुरुवार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन (वीपीडीओ) का द्विवार्षिक अधिवेशन में कुलदीप सजवाण को जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों पर भी चर्चा की। अधिवेशन में कर्मियों ने कहा कि लंबे समय से वेतनमान के उच्चीकरण की मांग कर रहे हैं। एसीपी की पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग भी लंबे समय से चल रही है। पंचायत विकास अधिकारियों ने कर्मियों की कमी को प्रमुखता से अधिवेशन में उठाया। कर्मियों ने कहा कि एक अधिकारी के पास 15 से 23 तक ग्राम पंचायतें हैं। ऐसे में कर्मियों को काम की अधिकता के चलते शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। कर्मियों ने ग्राम पंचायतों में जेई की नियुक्ति की मांग भी उठाई। इस मौके पर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें कुलदीप सजवाण को जिलाध्यक्ष, विपिन सेमवाल को महामंत्री, कविता राणा को उपाध्यक्ष, सुनील पुरोहित को कोषाध्यक्ष, देवेंद्र बुटोला को संगठन मंत्री, कुंवर सिंह नेगी संयुक्त सचिव, देवेंद्र सिंह रावत एवं गौरव परमार को प्रांतीय प्रतिनिधि, अर्चना चौधरी एवं सुनील कंडेरी को संप्रेक्षक, जगमोहन कंडारी और अनुज डिमरी को प्रचार मंत्री, सरिता नेगी को जिला प्रवक्ता तथा गोविंद बल्लभ जोशी को संरक्षक मनोनीत किया गया। अधिवेशन में सहायक विकास अधिकारी पंचायत एमएम नगवाल एवं भागवत सिंह सहित अन्य ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *