डीएम ने की जनपद की विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत

Spread the love

देहरादून। लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ध् जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में आजाषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट देहरादून में जनपद की विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारीध् जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु लीड बैंक मैनेजर सहित समस्त बैंक के प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान प्रतिदिन बैंक से रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए तथा संदेहजनक लेनदेन की सूचना नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षणध्मुख्य कोषाधिकारी के कार्यालय को प्रस्तुत की जाए।
जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 में अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय हेतु पृथक बैंक खाता खोलने हेतु सभी बैंक अभ्यर्थियों के समर्पित काउन्टर खोलें। निर्वाचन अवधिक के दौरान, बैंक उक्त खातो में जमा और आहरण करने हेतु प्राथमिकता प्रदान करेंगे।
बैंक खातो से संदेहजनक लेन-देन की सूचना प्रतिदिन वाहक अथवा ई-मेल इंदातमचवतज19ध्हउंपसण्बवउ पर मुख्य कोषाधिकारी, देहरादूनध्नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को उपलब्ध करायेंगे। यदि सूचना शून्य है, तो शून्य सूचना उपलब्ध करायी जानी आवश्यक है। एटीएमध्कैश वाहन के माध्यम से कैश संचालन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करें।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, प्रबन्धक क्षेत्रीय अग्रणीय बैंक संजय भाटिया, लेखाकार भरत सिंह, सहित समस्त बैंकों के प्रबन्धक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *