103 वर्ष की बुजुर्ग महिला को डीएम ने किया मतदान के लिए प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत पौड़ी स्थित क्यूंकालेश्वर के वार्ड नम्बर 1 की 103 वर्ष की बुजुर्ग महिला श्रीमती आंनदी देवी पत्नी महेश्वर प्रसाद को जिलाधिकारी द्वारा मतदान हेतु प्रेरित करते हुए उनको पोस्टकार्ड दिया गया।
जिलाधिकारी ने इस दौरान आंनदी देवी की बहू श्रीमती शांति देवी उम्र 77 वर्ष को भी पोस्टकार्ड देते हुए आगामी लोकसभा में मतदान करने को प्रेरित किया गया। वहीं समस्त विकासखंड़ों में भी बुजुर्ग एवं दिव्यांग सहित अन्य मतदाताओं को आगामी 19 अप्रैल को मतदान करने हेतु अपील पोस्टकार्ड दिये जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाताओं को गढ़वाली भाषा में भेजे जा रहे मतदान अपील का मतदाताओं ने धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ भी ली है।