बजट खर्च की प्रगति कम, डीएम ने जताई नाराजगी
संबंधित विभाग के विभागाध्यक्षों को किया जवाब तलब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। वित्तीय वर्ष के आखिरी महीनों में भी कई विभागों की बजट खर्च की प्रगति काफी कम है। इस पर जिलाधिकारी पौड़ी ने गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों को सुधार के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्माण खंड बैजरों , पशुपालन और युवा कल्याण विभागों को स्थिति सुधारने के लिए कहा है। साथ ही संबंधित विभागध्यक्षों का जवाब भी तलब किया गया है।
सोमवार को डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के जिला योजना, राज्य सेक्टर तथा केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें पाया कि करीब 32 विभागों के सापेक्ष 17 विभागों की कार्यप्रगति शत प्रतिशत तो 12 विभागों की 90 फीसदी है। कम व्यय करने वाले तीन महकमों का डीएम ने जवाब तलब किया और प्रगति बढ़ाने को कहा। निर्माणखंड बैंजरों ने अभी तक 45 फीसदी की कार्यप्रगति दर्शायी है। जबकि पशुपालन 56 फीसदी तो युवा कल्याण विभाग ने 63 फीसदी ही जिला योजना का बजट को व्यय किया है। जिले को वित्तीय वर्ष के लिए जिला योजना में करीब 83 लाख, राज्य सेक्टर से करीब साढ़े तीन करोड़, केंद्र पोषित से साढ़े पांच करोड की धनराशि आवंटित की जा चुकी है।