डीएम ने किया खांड्यूसैंण स्थित मशरूम स्पॉन लैब का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : डीएम ने उद्यान विभाग के खांडयूसैंण में स्थित मशरूम स्पॉन लैब का निरीक्षण किया गया। डीएम ने उद्यान को हार्टीटूरिज्म की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश उद्यान विभाग के अधिकारियों को दिए गए। डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने खांडयूसैंण में मशरूम स्पॉन लैब में उद्यान में उत्पादित ग्राफ्टिंग फलपौध, सेब, आडू, कीवी, नाशपत्ती आदि का निरीक्षण किया गया। डीएम ने स्पॉन लैब में हो रहे कार्यों के साथ ही किसानों की आय मे इजाफा किए जाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी हासिल की। कहा कि मशरूम स्पॉन लैब से अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाया जाए। डीएम ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उचित उठाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इस दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी डा.डीके तिवारी ने बताया कि जिले में एक कीवी ब्लाक की स्थापना करने के साथ ही 1 हजार पौधों पर ग्राफ्टिंग का कार्य किया गया है। डीएम ने मशरूम स्पॉन लैब में उत्पादित स्पॉन की मात्रा व अभी तक किसानों को दिए गए लाभों की जानकारी भी ली। इस दौरान डीएम ने रास्तों में रैलिंग लगाने, साइनबोर्ड लगाने व उद्यान को हार्टीटूरिज्म की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश दिए गए।