डीएम ने ई-चौपाल के माध्यम से सुनी चाचर के ग्रामीणों की समस्याएं
रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला कार्यालय से ई-चौपाल के माध्यम से विकासखंड रुद्रपुर के ग्राम चाचर के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 15 समस्याएं दर्ज हुईं। इसमें से 9 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसमें ज्यादातर समस्याएं आवास, सड़क, पानी की निकासी, राशन कार्ड आदि से संबंधित रही। वहीं ग्रामीणों ने भी डीएम से सीधा संवाद किया। शनिवार को डीएम ने ई-चौपाल में गांव में स्कूल, सस्ते गल्ले की दुकान, कूड़ा निस्तारण, पेयजल आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। बीडीसी सदस्य परमजीत सिंह की मांग पर ईई सिंचाई और बीडीओ को संयुक्त रूप से सिंचाई के लिए नहर का स्थलीय निरीक्षण कर इस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही सिंचाई विभाग की भूमि से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश एसडीएम को दिए। इससे पूर्व, ग्रामीण धर्मेन्द्र कुमार ने रास्ता निर्माण की मांग की। इस पर डीएम ने गांव की योजना में प्रस्ताव शामिल करने के निर्देश पंचायतीराज और ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। ग्रामीण रीता ने पीएम आवास योजना में आवास की मांग की। इसके अलावा कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान सीडीओ विशाल मिश्रा, एडीएम जय भारत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, मुख्य षि अधिकारी एके वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्घ समेत संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।