डीएम ने किया उपजिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
चम्पावत। उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में डीएम एसएन पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया गया। डीएम अस्पताल के अभिलेखों को अपने साथ ले गए। गुरुवार को डीएम एसएन पांडेय ने करीब 11 बजे उप जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण में आने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। डीएम ने आते ही उपस्थिति पंजिका को मंगवाकर गंभीरता से उसका निरीक्षण किया। डीएम ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर से पंजिका में उपस्थित और अस्पताल में गैर मौजूद कर्मचारियों की जानकारी ली। डॉ. जुनैद ने बताया कि कुछ कर्मचारी आपाताकालीन ड्यूटी और कुछ कोविड ड्यूटी में बाहर गए हैं। जुनैद ने बताया कि दो कर्मचारी गैर हाजिर थे और दो डाक्टर को बगैर बताए अस्पताल न आने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में आए लोगों ने कहा कि शासन की ओर से लोहाघाट अस्पताल के लिए पांच विशेषज्ञ डाक्टर के आदेश जारी हुए थे, लेकिन अभी तक किसी डॉक्टर ने अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं। डीएम ने बताया कि इसके लिए सीएमओ स्तर से शासन से पत्राचार किया जा रहा है। डीएम ने अस्पताल में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।