डीएम ने निराश्रित पशुओं के भरण पोषण के लिए जारी किये दो लाख
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी में कोविड-19 कफ्र्यू के दौरान निराश्रित पशुओं के भरण पोषण के लिए जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने दो लाख की धनराशि अवमुक्त कर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराई गई है।
जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके सिंह बत्र्वाल ने कहा कि इस धनराशि से जनपद के नगर निगम कोटद्वार, नगर पंचायत सतपुली, स्वर्गाश्रम आश्रम जौंक एवं नगर पालिका परिषद पौड़ी, श्रीनगर, दुगड्डा में निराश्रित पशुओं के भरण पोषण के लिए गोवंश पशुओं को कंपैक्ट मिमक ब्लॉक एवं स्वॉन पशुओं को डॉग मिमक ब्रेड बिस्किट एवं बंद इत्यादि प्रतिदिन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पशु विभाग द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम बनाकर संबंधित नगर निकाय से समन्वय स्थापित कर निराश्रित पशुओं के भरण पोषण की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है। जिलाधिकारी गढ़वाल द्वारा प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जा रही है।