डीएम ने बैंक अफसरों का किया स्पष्टीकरण तलब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बैंकर्स की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक में डीएम ने किसान क्रेडिट कार्ड की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने केसीसी की धीमी प्रगति पर जिला सहकारी बैंक, उत्तरांचल ग्रामीण बैंक, एसबीआई व पीएनबी के अफसरों का स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं, सीडी (क्रेडिट एवं डेबिट) रेशियो कम होने पर डीएम ने इंडसइंड बैंक से सरकारी खातों को निकालने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने व एसबीआई को सुधार के निर्देश दिए।
शुक्रवार को डीएम सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में प्रदेश स्तर पर पहला पायदान प्राप्त करने पर बैंकर्स व संबंधित विभागों को बधाई दी। उन्होेंने सीडी रेशियो कम होने पर इण्डसइंड बैंक से सरकारी खातों को वापस लेने के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी बैंकों को सीडी रेशियों में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय, मुख्य कृषि अधिकारी अश्विन गौतम, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, सहायक निबंधक कॉपरेटिव पान सिंह राणा, उरेडा अधिकारी राजेश्वरी सिंह, महाप्रबंधक उद्योग शैलेंद्र डिमरी आदि मौजूद थे।