उत्तराखंड

वनों में आग लगाने पर हो प्राथमिकी दज डीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। वनाग्नि की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि वनों में आग लगाने वालों की सबूत सहित सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये की धनराशि नगद इनाम के रूप में दी जायेगी। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जायेगा। वनाग्नि को लेकर ग्रामीणों को गांव-गांव विजिट कर जागरूक करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। गुरुवार को डीएम ने वीसी कक्ष से जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेते हुये कहा कि वनाग्नि के प्रभावी नियंत्रण के बीते 15 दिनों की गई विजिट व कार्यवाही रिपोर्ट सहित उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। सभी अधिकारियों को वनाग्नि रोकने के लिए समन्वय कसे काम करने को भी कहा। डीएम ने शासन के दिशा-निर्देशों से अधिकारियों को अवगत करते हुये बताया कि वनाग्नि की घटनाओं के रोकथाम के लिए राजस्व प्रशासन, पुलिस प्रशासन व वन विभाग समन्वय के साथ तत्परता से का करें। जिसके तहत षि भूमि में पराली जलाने की कार्यवाही को ग्रामीणों की मदद से हतोत्साहित करें। नजर रखते हुये आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करें। ग्रामीणों की भूमिका तय की जाय। वन क्षेत्रों से गुजरने वाली पारेषण लाइनों की व्यवस्था इस प्रकार की जाय कि चिंगारी निकलने वे वनाग्नि न भड़के। जल संस्थान व फायर विभाग को वनों की आग बुझाने के लिए टैंकर व पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। वनाग्नि से प्रभावित को समय से प्रतिकर देना सुनिश्चित करें। डीपीआरओ वीडीओ के माध्यम से गांवों में आग रोकने के प्रति जारूकता लाने का काम करें। एनजीओ व मंगल दलों का भी सहयोग लिया जाय। जरूरत पड़ने पर नगरीय क्षेत्रों में एसडीआरएफ की मदद ली जाय। वनाग्नि की घटनाओं की त्वरित जानकारी कंट्रोल रूम को दी जाय। इस मौके पर डीएफओ वीके सिंह, एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान, रेंज अधिकारी आशीष डिमरी सहित कई सम्बंधित अधिकारी भी वर्चुअल बैठक से आन लाइन जुड़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!