ओपीडी में दिल का दौरा पड़ने से डॉक्टर की मौत
ऋषिकेश। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी में मरीजों को देखते समय 52 वर्षीय डेंटल सर्जन डॉ. ललित जैन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके निधन से अस्पताल में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक डॉ. ललित जैन रोजाना की तरह शनिवार सुबह नौ बजे डेंटल ओपीडी में पहुंच गए थे। ओपीडी के बाहर मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस बीच एक मरीज का चेकअप करते हुए उनके सीने में तेज दर्द हुआ। फौरन सहायक ने अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद डॉ. ललित जैन को अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। यहां से सीधे उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। महज आधे घंटे के बाद ही फिर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। डॉक्टर की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी को बंद कर दिया। सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला ने बताया कि डॉ. ललित जून 2025 में नरेंद्रनगर के सरकारी अस्पताल से यहां ट्रांसफर होकर आए थे। वह मूलरूप से हरियाणा रोहतक के रहने वाले थे। उनकी पत्नी डॉ. सुचेता जैन नरेंद्रनगर में ही चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं। बताया कि पत्नी व परिजन उन्हें अस्पताल से सीधे पैतृक निवास स्थान रोहतक ले गए हैं। बताया कि इस घटना से चिकित्सक और कर्मचारी दुखी हैं।