रसायन विज्ञान में उत्कृष्ट शोध के लिए डा. शैलेंद्र को मिला डीएससी सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रसायन विज्ञान में उत्कृष्ट शोध के लिए सेंट्रल अमेरिका विश्व विद्यालय की ओर से डा. शैलेंद्र प्रकाश मधवाल को आरनेरी डॉक्टर ऑफ साइंस (डीएससी) सम्मान दिया गया है।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र प्रकाश मधवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी डाक्टरेट रसायन विज्ञान में आरएंडडी शोध ड्रग्स में की है। उनके कई शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। वह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एजेंसी के फैलो मेंबर भी हैं। बताया कि पूर्व में उन्हें साउथ अमेरिका विश्वविद्यालय से आरनेरी डाक्टर आफ लैटर्स (डीलिट) की उपाधि प्रदान की थी। इससे पूर्व डा. मधवाल को एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल आवर्ड ज्वैल ऑफ इंडिया अवार्ड, विद्या रत्न गोल्ड मेडल अवार्ड, राष्ट्रीय विद्या सरस्वती पुरस्कार, गोल्ड स्टार ऐशिया इंटरनेशनल अवार्ड सहित अन्य अवार्ड भी मिल चुके हैं।