कोटद्वार-पौड़ी

डॉ. योगेश संयुक्त मोर्चा कोटद्वार के अध्यक्ष तो सोहन बनें महासचिव

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने कोटद्वार इकाई का विस्तार करते हुए कृषि विभाग के डॉ. योगेश रोहाली को अध्यक्ष, वाणिज्य विभाग के सोहन सिंह नेगी को चुना गया महासचिव।
सोमवार प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल की अध्यक्षता में संयुक्त मोर्चे की कोटद्वार इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सीताराम पोखरियाल ने कहा कि लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मुहिम को सक्रिय साथियों की मदद से आगे बढ़ाया जा रहा है। आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए कोटद्वार से क्रांतिकारी साथियों का चयन किया गया है। डॉ. योगेश रोहाली, सोहन सिंह नेगी के नेतृत्व व सरदार नरेश के मार्गदर्शन में कोटद्वार प्रदेश आंदोलन को मजबूती प्रदान करेगा। नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. योगेश रोहाली ने संगठन व संयोजक सरदार नरेश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारों की लड़ाई में सदैव कोटद्वार से क्रांतिकारी योगदान पूर्व में भी दिए गए हैं, पुरानी पेंशन की बहाली के लिए प्रत्येक स्तर पर कोटद्वार से हर सम्भव योगदान दिया जाएगा। नव नियुक्त महासचिव सोहन सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा निरन्तर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलन्द कर रहा है। जिसमें हम अपना सर्वस्व अर्पित करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कोटद्वार इकाई प्रदेश की सर्वाधिक मजबूत इकाइयों में अपना नाम दर्ज करेगी। संयोजक सरदार नरेश ने कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा वर्तमान में सर्वाधिक आवश्यक मुद्दा है। नई पेंशन योजना एक धोखा है जिसमें कार्मिक की सेवानिवृत्त होने के बाद भूखों मरने की नौबत आ रही है। सरकार शीघ्र अतिशीघ्र पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आवश्यक कदम उठाए, ऐसा न होने की स्थिति में प्रदेशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में राकेश नेगी, बलवीर सिंह, प्रवीन रावत, डॉ. महावीर सिंह बिष्ट, मनमोहन चौहान, हेमंत रावत, जगमोहन सिंह रावत, रेखा रानी सक्सेना, अर्चना डोबरियाल, रेखा बलूनी आदि मौजूद थे।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2020/11/jayant-3-1.pdf” title=”jayant 3″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!