जौनपुर में तीन दिन से पेयजल की किल्लत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के जौनपुर में पिछले तीन दिन से पेयजल की समस्या बनी हुई है। मजबूरी में लोग टैंकरों से पानी मंगा रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिस कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने जल संस्थान से जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की है।
टयूबवेल में तकनीकी दिक्कत होने के चलते जौनपुर क्षेत्र में पिछले तीन दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रखी है। पेयजल के लिए लोगों को भारी दिक्कतोें का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार पानी की आपूर्ति न होने की वजह से निजी टैंकर से पेयजल मंगवा रहे है। उन्होंने कहा कि टयूबवेल की मोटर में बार-बार तकनीकी खराबी आने से पेयजल आपूर्ति बाधित होती रहती है। कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से समस्या के स्थाई समाधान करने की मांग की गई, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिस कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय निवासी मनीष ने बताया कि तीन दिन से पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। निजी टैंकर मंगवाकर पेयजल की व्यवस्था कर रहे है। पेयजल की व्यवस्था करने में ही अधिकांश समय बीत रहा है, जिससे अन्य दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे है। बरसात के समय में भी पेयजल की समस्या बनी हुई है तो गर्मियों की स्थिति की अंदाजा लगाया जा सकता है। उधर, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला का कहना है कि जौनपुर को पेयजल की सप्लाई करने वाले टयूबवेल में तकनीकी दिक्कत आ गई थी, जिसे दूर कर लिया गया है। रविवार सांय से पेयजल की आपूर्ति सुचार कर दी गई है।