सिताबपुर, मानपुर, जौनपुर व शिवपुर में पेयजल किल्लत
भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे वार्डवासी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार चढ़ रहे पारे के बीच शहर में हो रही पेयजल किल्लत ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। निगम क्षेत्र के अंतर्गत सिताबपुर, मानपुर, जौनपुर व शिवपुर सहित अन्य क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। भीषण गर्मी के बीच लोग हाथों में खाली बर्तन पकड़कर पानी की तलाश में भटक रहे हैं।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में पेयजल संकट लगातार विकराल होता जा रहा है। बूढ़ी हो चुकी पेयजल लाइनों से अधिकांश घरों में पीने का पानी तक नहीं पहुंच पा रहा है। दरअसल, साठ के दशक में घर-घर जल पहुंचाने के लिए क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाई गई थी। उस समय क्षेत्र की जनसंख्या करीब दस से बीस हजार थी। लेकिन, समय के साथ जनसंख्या बढ़ती चली गई और आज भी पानी साठ के दशक में बिछाई गई पेयजल लाइनों से ही सप्लाई किया जा रहा है। नतीजा, बूढ़ी हो चुकी पेयजल लाइनों से घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जगह-जगह लीकेज हो रही पेयजल लाइनों से सड़कें तर हो रही हैं। कई घरों में पानी का फ्लो बहुत कम हो चुका है। इधर, सिताबपुर, मानपुर, जौनपुर व शिवपुर के कई घरों में पेयजल समस्या बनी हुई है। वार्डवासियों को भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। मौके पर जल संस्थान की ओर से पेयजल टैंक भी भेजा जा रहा है। लेकिन, उससे भी पर्याप्त जल नहीं मिल पा रहा।