डीएसओ ने की विवि में कक्षाएं शुरू किए जाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस आर्गनाइजेशन ने गढ़वाल विवि में ऑफ लाइन कक्षाएं शुरू किए जाने की मांग की है। इस संबंध में छात्र संगठन के कार्यकत्र्ताओं ने पौड़ी परिसर निदेशक को भी ज्ञापन सौपा है। कार्यकत्र्ताओं का कहना है कि विवि में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, असाइमेंट जमा किए जा रहे हैं, सिर्फ कक्षाओं का ही संचालन नहीं किया जा रहा है। जिससे छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
बुधवार को डीएसओ कार्यकत्र्ताओं ने पौड़ी परिसर पहुंचकर परिसर निदेशक प्रो. आरएस नेगी को ज्ञापन सौंपा। डीएसओ की नगर अध्यक्ष पूजा भंडारी ने कहा कि प्रदेश में सभी स्कूल व कालेज खुल गए हैं। सभी शिक्षण संस्थानों में विधिवत पठन-पाठन शुरू हो गया है। लेकिन गढ़वाल विवि में कक्षाएं अभी भी बंद हैं। जबकि ऑफ लाइन कक्षाओं का संचालन शुरू किए जाने के लिए विवि की कुलपति से कई बार मांग की जा चुकी है। संगठन के कार्यकत्र्ताओं ने स्थानीय निवासियों, सामाजिक संगठनों से भी गढ़वाल विवि में आफ लाइन कक्षाओं का संचालन शुरू कराए जाने के लिए विवि प्रशासन पर दबाव बनाने में सहयोग की अपील की। ज्ञापन पर मनीषा सेमवाल, रंजना, अंकिता, सौरभा आदि के हस्ताक्षर थे।