त्योहार सीजन में महंगाई की मार, खाद्य पदार्थों के बढ़े दाम
दाल-चावल व आटे के दाम बढ़ने से गरीब व मध्यम वर्ग की बढ़ी चिंता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दीपावली त्योहार नजदीक आते ही महंगाई ने आमजन की जेब ढीली कर दी है। पिछले एक माह से खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों को हो रही है।
एक तरह सरकार आमजन को अच्छे दिन के सपने दिखा रही है। वहीं, लगातार बढ़ रही महंगाई ने आमजन के रसोई का गणित बिगाड़ दिया है। पिछले एक माह के भीतर खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में राशन खरीदने के लिए आमजन को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। दल, चावल से लेकर हर खाद्य पदार्थ के दाम बढ़े हैं। गृहणी सुनीता देवी, ने बताया कि पहले खाद्य पदार्थों के दाम कई सालों बाद बढ़ते थे। लेकिन,अब हर दूसरे दिन दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। आसमान छू रही महंगाई ने भविष्य की चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है। गृहणी पुष्पा देवी ने बताया कि प्राइवेट नोकरी व मजदूरी करने वाले परिवारों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। सरकार को महंगाई रोकने के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। हालांकि, पूर्व में 180 रुपये बोतल बिकने वाले सरसों तेल के दामों में कुछ कटौती देखने को मिली है। एक माह पूर्व तक 180 रुपये बिकने वाली बोतल 160 रुपये हो गई।
बॉक्स समाचर
करना पड़ रहा अधिक निवेश
खाद्य पदार्थों से लेकर अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ने से माल खरीदने के लिए व्यापारियों को अधिक निवेश करना पड़ रहा है। व्यापारी रमेश नेगी ने बताया कि खाद्य पदार्थों की बिक्री में अधिक मार्जिन नहीं है। यही नहीं, प्रतिस्पर्धा के दौर में कई बार माल की बिक्री के लिए खरीद के रेट पर भी सामान बेचना पड़ता है। महंगाई बढ़ने से व्यापारियों को भी परेशानी हो रही है।
बॉक्स समाचार
एक माह में बढ़ खाद्य पदार्थों के दाम
खाद्य पदार्थ एक माह पूर्व के दाम वर्तमान दाम
चावल 21 रुपये 25 रुपये
आटा 28 रुपये 31 रुपये
दूध (पैकेट) 50 रुपये 56 रुपये
राजमा दाल 160 रुपये 170 रुपये
उड़द दाल 95 रुपये 100 रुपये
मलका दाल 90 रुपये 95 रुपये
अरहर दाल 110 रुपये 115 रुपये