‘केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते आज युवाओं से समक्ष खड़ा हुआ रोजगार का संकट’
धनबाद, एजेंसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों के कारण आज करोड़ों युवाओं के समक्ष रोजगार पाने का बड़ा संकट खड़ा हो गया। राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ों न्याय यात्रा’ के दौरान रविवार को यहां अपने सम्बोधन में कहा कि भारत जोड़ों न्याय यात्रा में हमने ‘न्याय’ शब्द को जोड़ा है। इसके दो-तीन बड़े कारण हैं। देश में आज आर्थिक अन्याय हो रहा है और देश के कुछ चुने हुए दो-तीन अरबपतियों को देश की पूंजी पकड़ाई जा रही है। देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और नोटबंदी के कारण बेरोजगारी देश में फैली है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा ने देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। यह यात्रा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है। उन्होंने झारखण्ड के आदिवासियों की चर्चा करते हुए कहा कि आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन की रक्षा कांग्रेस पार्टी करते रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में कांग्रेस ने मोहब्बत की बाजार खोली है।