खेल

दूसरा टी 20 हारने पर कप्तान बाबर आजम पर भडके शोएब अख्तर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली। पाकिस्तान की टीम ने रविवार को मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में बेहद ही खराब क्रिकेट खेलते हुए हार झेली. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 195 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड ने उसे 5 गेंद पहले पांच विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की गेंदबाजी मजबूत मानी जाती है लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने उसकी हवा निकल गई. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस हार से बेहद खफा नजर आए और उन्होंने सीधे तौर पर कप्तान बाबर आजम पर हमला बोल दिया.
अख्तर ने उठाए बाबर पर सवाल
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े किये. अख्तर ने बाबर आजम को असुरक्षा का भाव रखने वाला कप्तान बताया. अख्तर ने कहा कि बाबर को ये नहीं पता कि उन्हें करना क्या है. शोएब अख्तर बोले, ‘बाबर आजम की कप्तानी में नासमझी दिखाई दी, उनके अंदर असुरक्षा का भाव दिखा. ऐसा लगा कि उन्हें पता ही नहीं करना क्या है. मैदान के बाहर से उन्हें पर्चियां दी जा रही थी. मैदान के अंदर उन्हें दो-तीन खिलाड़ी समझा रहे थे.’ शोएब अख्तर आगे बोले, ‘बाबर आजम को खुद कप्तानी करनी चाहिए. चाहे टीम मैच जीते या हारे आपको खुद आगे आना होगा.’ शोएब अख्तर (रँङ्मं्रु अ‘ँ३ं१) ने पाकिस्तान के टीम सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े किये. अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान की टीम बायो इनसिक्योर बबल में खेल रही है, जहां हर खिलाड़ी में असुरक्षा का भाव है. टीम के किसी खिलाड़ी को नहीं पता कि उन्हें करना क्या है. शोएब अख्तर ने टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किये. उनके मुताबिक टीम इस तरह नहीं खेलती हैं.
पाकिस्तान ने बनाए कम रन- शोएब अख्तर
मैनचेस्टर की पिच पर पाकिस्तान ने 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन इसके बावजूद अख्तर को लगता है कि टीम का ये स्कोर कम था. अख्तर के मुताबिक पाकिस्तान को कम से कम 230 रन बनाने चाहिए थे. वैसे देखा जाए तो पाकिस्तान की गेंदबाजी बेहद खराब रही, जिसका फायदा पहले बेयरस्टो और उसके बाद ऑयन मॉर्गन और डेविड मलान ने उठाया.दूसरा टी 20 हारने पर कप्तान बाबर आजम पर भडके शोएब अख्तर
नई दिल्ली। पाकिस्तान की टीम ने रविवार को मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में बेहद ही खराब क्रिकेट खेलते हुए हार झेली. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 195 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड ने उसे 5 गेंद पहले पांच विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की गेंदबाजी मजबूत मानी जाती है लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने उसकी हवा निकल गई. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस हार से बेहद खफा नजर आए और उन्होंने सीधे तौर पर कप्तान बाबर आजम पर हमला बोल दिया.
अख्तर ने उठाए बाबर पर सवाल
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े किये. अख्तर ने बाबर आजम को असुरक्षा का भाव रखने वाला कप्तान बताया. अख्तर ने कहा कि बाबर को ये नहीं पता कि उन्हें करना क्या है. शोएब अख्तर बोले, ‘बाबर आजम की कप्तानी में नासमझी दिखाई दी, उनके अंदर असुरक्षा का भाव दिखा. ऐसा लगा कि उन्हें पता ही नहीं करना क्या है. मैदान के बाहर से उन्हें पर्चियां दी जा रही थी. मैदान के अंदर उन्हें दो-तीन खिलाड़ी समझा रहे थे.’ शोएब अख्तर आगे बोले, ‘बाबर आजम को खुद कप्तानी करनी चाहिए. चाहे टीम मैच जीते या हारे आपको खुद आगे आना होगा.’ शोएब अख्तर (रँङ्मं्रु अ‘ँ३ं१) ने पाकिस्तान के टीम सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े किये. अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान की टीम बायो इनसिक्योर बबल में खेल रही है, जहां हर खिलाड़ी में असुरक्षा का भाव है. टीम के किसी खिलाड़ी को नहीं पता कि उन्हें करना क्या है. शोएब अख्तर ने टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किये. उनके मुताबिक टीम इस तरह नहीं खेलती हैं.
पाकिस्तान ने बनाए कम रन- शोएब अख्तर
मैनचेस्टर की पिच पर पाकिस्तान ने 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन इसके बावजूद अख्तर को लगता है कि टीम का ये स्कोर कम था. अख्तर के मुताबिक पाकिस्तान को कम से कम 230 रन बनाने चाहिए थे. वैसे देखा जाए तो पाकिस्तान की गेंदबाजी बेहद खराब रही, जिसका फायदा पहले बेयरस्टो और उसके बाद ऑयन मॉर्गन और डेविड मलान ने उठाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!