बिग ब्रेकिंग

महाराष्ट्र में आठ और कर्नाटक में ओमिक्रन के छह नए केस, देश में अब तक 131 मामले, लकडाउन की राह पर ब्रिटेन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली , एजेंसी। ब्रिटेन सरकार क्रिसमस के बाद दो सप्ताह के छोटे लकडाउन की योजना बना रही है। इसका मकसद तेजी से फैल रहे ओमिक्रन वैरिएंट को रोकना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए मसौदा नियम तैयार किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इसके मुताबिक सिर्फ काम के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। इनमें बैठकों पर प्रतिबंध और भीड़भाड़ को रोकने जैसे नियम भी तैयार किए जा रहे हैं। यहां आ रहे कोरोना के रिकर्ड मामलों के बाद सरकार सख्त कदम उठाने को मजबूर हुई है।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रन महाराष्ट्र में आठ और कर्नाटक में छह नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में चार मामले मुंबई, तीन सातारा और एक मामला पुणे में रिकर्ड किया गया है। वहीं, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ड़ सुधाकर के ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ के दो शिक्षण संस्थानों में कुल पांच में ओमिक्रन की पुष्टि हुई है। वहीं, ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति भी ओमिक्रन संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ महाराष्ट्र में अब तक 48 और कर्नाटक में 14 लोग ओमिक्रन की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा केरल में भी ओमिक्रन के मामले बढ़कर 11 हो गए हैं।
बीएमसी ने लोगों को भीड़भाड़ से बचने की हिदायत दी है। कहा गया है कि कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करें। ऐसा नहीं करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बंद जगहों में क्षमता के हिसाब से 25 और खुले स्थानों में क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी लोगों की ही अनुमति दी गई है। 1000 से अधिक लोगों के एकत्र होने के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी।
नेपाल में ओमिक्रन के खतरा को देखते हुए 67 देशों से आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए अपने खर्च पर सात दिनों के लिए होटल में क्वारंटीन रहना अनिवार्य कर दिया गया है। सात दिनों के बाद कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अतिरिक्त सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने और पजिटिव रिपोर्ट वाले व्यक्ति को सरकारी क्वारंटीन केंद्र में भेजा जाएगा।
तमिलनाडु में जोखिम वाले और गैर जोखिम देशों से आए 28 यात्रियों के नमूने जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7145 नए मरीज सामने आए हैं और 289 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8706 लोग स्वस्थ भी हुए। अब देश में कुल सक्रिय मामले 84,565 बचे हैं जोकि 569 दिनों में सबसे कम है।
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रन से संक्रमित होने वाले मरीजों में अब तेजी देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस का खतरनाक स्वरूप अब 11 राज्यों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में अब तक 40, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, तेलंगाना में 8, कर्नाटक में 8, केरल में 7, गुजरात में 5, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश(1) तमिलनाडु(1) बंगाल(1) और चंडीगढ़ में (1) मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!