उत्तराखंड

धूमधाम व शोभायात्रा के साथ मनाया गया श्री बालाजी धाम का आठवां वार्षिकोत्सव

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। कांगड़ी गाजीवली की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री बालाजी धाम का आठवां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम व भव्य शोभायात्रा और विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री बालाजी धाम के परमाध्यक्ष हिंदू रक्षा सेना के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज व श्री बालाजी धाम की संचालक महंत योगी श्रद्घानाथ महामंत्री सनातन धर्म महासंघ के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। संत महंत महामंडलेश्वर व सैकड़ों श्रद्घालु भक्तों के सानिध्य में शोभायात्रा को श्री बालाजी धाम से शुभारंभ कर गाजीवाली के आस पास के क्षेत्रों में भव्यता से निकालकर श्री बालाजी धाम पर सम्पन्न कराया गया। ग्रामीण क्षेत्र में शोभायात्रा का स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से संत महात्माओं का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री बालाजी धाम के परमाध्यक्ष व हिंदू रक्षा सेना के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा कि शोभायात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य लोगो को हिंदू धर्म के प्रति जागरूक करना और लोगो को हिंदू धर्म के प्रति आकर्षित करना हैै। लोेग मोह माया के जाल में फंसकर अपने धर्म के प्रति जागरूक नही हो रहे है और युवा पीढ़ी पाश्चत्य संस्ति की ओर आकर्षित हो रही है। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा निकालने से लोगो में अपने धर्म के प्रति आस्था विश्वास और आकर्षण बढ़ेगा ओर हिंदू धर्म की रक्षा हो सकेगी। महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने बताया कि श्री बालाजी धाम के वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव, रामचरित्र रामायण का सत्संग, भ्व्य शोभा यात्रा और भंडारे का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। वार्षिकोत्सव व शोभायात्रा में पधारे जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि श्री राम भक्त हनुमान भगवान भोलेनाथ के रुद्र अवतार हैं। हनुमान जी ने भक्तो को सच्ची निष्ठा निस्वार्थ भावसे सेवा समर्पण भाव को जीवन में अनुसरण करने का मार्ग बताया है। उन्होंने कहा कि रूद्र व शक्ति का अवतार भगवान हनुमान ने निस्वार्थ भाव और सच्ची लगन से अपने प्रभु भगवान श्री राम की सेवा में समूचा जीवन लगा दिया। हमें हनुमान जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने माता पिता गुरुजनों का निस्वार्थ भाव और समर्पण से सेवा करनी चाहिए। श्री बालाजी धाम की संचालक महंत योगी श्रद्घानाथ महाराज ने शोभायात्रा में पधारे सभी संत महंत महामंडलेश्वर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री बालाजी धाम में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव मे गाजीवाली क्षेत्र के साथ साथ अन्य प्रदेशों से आए श्रद्घालु भक्तों ने शोभायात्रा के उपरांत भोजन प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में ढोल नगाड़े, सुंदर झांकियां शोभा यात्रा को सुशोभित कर रहे थे। वार्षिकोत्सव व शोभायात्रा में महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि फरसे वाले बाबा, महामंडलेश्वर आनंद स्वरूप, महामंडलेश्वर आत्मानंद, महामंडलेश्वर सती गिरि, महंत विनोद गिरि, मोती गिरि सहित सैकड़ों संत महात्माओं व श्रद्घालु भक्तों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!