कर्मचारियों ने नियमितिकरण की उठाई मांग, देहरादून कूच की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) की बैठक में नियमितीकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन व मंहगाई भत्ता देने की मांग उठाई गई। संगठन ने मांगों का एक हफ्ते में हल नहीं होने पर 6 नंवबर से देहरादून ऊर्जा भवन का घेराव करने की चेतावनी दी है।
रविवार को प्रदेश सह सचिव रामस्वरूप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों और सरकार से अनुरोध कर रहा है लेकिन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। कहा कि महंगाई भत्ते को लेकर पूर्व में आदेश तो जारी हुआ लेकिन 24 घंटे के भीतर रही उसे वापस ले लिया गया। जिससे संगठन में आक्रोश बना हुआ है। कहा कि कर्मचारियों के साथ इस प्रकार की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि अब संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगी। जिसको लेकर आगामी 6 नवंबर को ऊर्जा भवन का घेराव किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से शामिल होने का आह्वान भी किया। बैठक में मुकेश सिंह, सुमन थपलियाल, रवींद्र सिंह, धर्मानंद, दीनदयाल बुटोला, हरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, सुनील कुमार, अमित बहुगुणा आदि शामिल रहे।