समस्याओं पर भड़के कर्मचारी, करेंगे आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पेयजल तकनीकी कर्मचारी संगठन की स्थानीय शाखा के सदस्यों की वाटर वक्र्स कंपाउंड में आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने उनकी मांगों का अब तक निस्तारण न होने पर रोष व्यक्त किया और मांगों का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
विनोद बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारी उनकी मांगों को लेकर उदासीन रवैया अपना रहे हैं। कहा कि पहली बार कर्मचारियों ने बिना बोनस के दीपावली का त्योहार मनाया। मौके पर कर्मचारियों ने नवंबर 2021 से सितंबर 2022 तक का अतिकाल भत्ते का भुगतान करने, अनुबंध में कार्यरत कार्मिकों के दिसंबर 2021 से लंबित देयकों का एकमुश्त भुगतान करने, सेवानिवृत्त कर्मचारी के पेंशन प्रपत्र छह माह के अंदर तैयार करने, पंप हाउसों में मोबिल आयल उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि इन मांगों पर दो नवंबर तक कोई कार्रवाई न होने की स्थिति में कर्मचारी तीन नवंबर से कार्यालय प्रांगण में धरना देने पर बाध्य होंगे। बैठक के बाद कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता को मांग पत्र भी सौंपा।