बिग ब्रेकिंग

हर चौथे व्यक्ति को कोरोना बना रहा अपना शिकार,पहाड़ों में भी वायरस का कहर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। मैदानी क्षेत्रों के बाद कुमाऊं के जनपदों में भी कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। इन दिनों यहां कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। स्थिति ये है कि जांच के दौरान कुमाऊं क्षेत्र में प्रत्येक चार में से एक व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में हालात और भी खराब हैं। नैनीताल में हर तीसरा व्यक्ति पॉजिटिव आ रहा है। बीते दस दिनो में इन दोनों जनपदों में 11 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। कुमाऊं मंडल में बीते कुछ समय से कोरोना मामलों में तेजी आई है। बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य महकमे ने भी कोरोना जांच तेज कर दी है। प्रतिदिन करीब सात हजार लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए जा रहे हैं। 22 अप्रैल से विभाग नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर के 69944 लोगों के सैंपल ले चुका है। इसमें 15601 लोग संक्रमित पाए गए हैं। प्रत्येक चौथे व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। पिथौरागढ़ में एक्टिव मामलों की संख्या 800पार पहुंच गई है। पहाड़ के चार जिलों पर भारी यूएसनगर,नैनीताल ºनैनीताल और यूएसनगर में कोरोना के मामले पहाड़ के चार जनपदों को मिलकर ज्यादा है। दस दिनों में नैनीताल में 6662 केस आए तो यूएसनगर में 4773। बाकी जिलों में कुल 4166 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
नैनीताल में एक दिन में सर्वाधिक 999 केस आए
संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इससे आसानी से लग सकता है कि बीते 30 अप्रैल को नैनीताल जिले में सर्वाधिक 999 मामले सामने आए। अल्मोड़ा में इसी दिन 220 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यूएस नगर में 28 अप्रैल को 849 तो बागेश्वर में 128 रोगी एक ही दिन मिले। पिथौरागढ़ में दो दिन पहले सर्वाधिक 135 लोग पॉजिटिव आए। चम्पावत में 23 अप्रैल को सबसे अधिक 321 नए मामले सामने आए।
दस दिन का हाल
जनपद सैंपलिंग कोरोना
नैनीताल 18162 6662
यूएस नगर 22521 4773
अल्मोड़ा 7479 1393
चंपावत 8885 1371
पिथौरागढ़ 7339 798
बागेश्वर 5308 604
कुल 69694 15601

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!