गोवंश सरक्षण के लिए पूर्व सैनिकों ने दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में लगातार बढ़ रही आवारा गोवंशों की संख्या से आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने काशीरामपुर तल्ला स्थित गौशाला के गेट पर धरना दिया। कहा कि शासन-प्रशासन गोवंश संरक्षण को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा। एक ओर जहां गोवंश यातायात में बाधा बन रहे हैं। वहीं, यह राहगिरों के लिए भी मुसीबत बने हुए हैं। कहा कि जनता के हित को देखते हुए जल्द गोवंश संरक्षण पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
बुधवार को पूर्व सैनिकों ने काशीरामपुर तल्ला स्थित निगम की गौशाला के गेट पर पहुंचकर धरना दिया। कहा कि कुछ वर्ष पूर्व लाखों की लागत से गौशाला का निर्माण करवाया गया था। लेकिन, वर्तमान में यह गौशाला केवल सफेद हाथी बनकर रह गई है। सड़कों पर घूमने वाले गोवंशों को अब तक यहां शिफ्ट नहीं किया गया है। नतीजा, सड़कों पर लगातार बढ़ रहे गोवंश शहरवासियों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। कई बार गोवंश सड़क किनारे दुकानों के भीतर तक घुस जाते हैं। सबसे अधिक चिंता बुजुर्ग व बच्चों की बनी रहती है। गोवंशों के हमले से कई लोग अस्पताल भी पहुंच चुके हैं। कहा कि शासन-प्रशासन को जल्द से जल्द इन गोवंश के संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर सीपी डोबरियाल, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, बलवान सिंह रावत, संजय असवाल, राजेश डबराल विनोद कुकरेती, कैलाश चंद्र आदि मौजूद रहे।