राज्य स्थापना दिवस पर लगाई प्रदर्शनी
काशीपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राजकीय पलीटेक्निक संस्थान में सीडीटीपी इकाई के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों व टेक्नोलजी ट्रांसफर की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिद्घार्थ पेपर मिल के एमडी रमेश चौबे, संस्था प्रधानाचार्य आरएन सक्सेना व कार्यक्रम संचालक इंटरनल को-अर्डिनेटर एमके जोशी ने रिबन काट कर किया। प्रदर्शनी में कौशल विकास योजना के तहत संचालित छह मासिक कोर्स फैशन डिजाइनिंग, वायरमैन, इलैक्ट्रोनिक्स, कंप्यूटर आदि के बारे में मास्टर ट्रेनरों ने छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य सक्सेना ने बताया 12 नवंबर को तकनीकी शिक्षा के बाद रोजगार के अवसर विषय पर निबंध प्रतियोगिता और सामाजिक संदेश विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 15 नवंबर को विभिन्न विषयों पर क्विज प्रतियोगिता और कोविड-19 पर सेमीनार का आयोजन होगा। 16 नवंबर को मानव जीवन पर सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा। मौके पर प्रधानाचार्य आरएन सक्सेना, एमके जोशी, आदेश कुमार समेत पीएनबी, आईडीबीआई बैंक, नेहरू महिला मंगल दल की सदस्य आदि मौजूद रहे।